बिजली विभाग की मनमानी से शिवपुरी की जनता परेशान सांसद का अता पता नहीं ।
शिवपुरी जिले की जनता बिजली कटौती व् बिजली के भारी-भरकम अनुमानित बिलों से परेशान है जिला प्रशासन गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव जनता की सुध लेने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं जनता बिजली की परेशानी से इस भीषण गर्मी में त्राहि-त्राहि कर रही है ऐसा लगता है कि सांसद महोदय ने शिवपुरी में ना आने की कसम खा रखी है एवं बिजली विभाग को स्वतंत्र भारी-भरकम बिल देने के लिए छोड़ रखा है आज गरीब आदमियों को अनुमानित बिल के आधार पर बिल थमाए जा रहे हैं। ग्राहक जब विभाग में जाता है तो उसे धूप में खड़ा रखा जाता है यह जनता के नौकर अपनी मालिक जनता को ही धूप में खड़ा कर कर एसी कक्षाओं में बैठकर मना करवा देते हैं इस आशय की रिपोर्ट को हम विस्तार से चैनल में प्रकाशित कर चुके हैं।
अधिकारी मीडिया का फोन भी नहीं उठाते बिजली के बिल के बारे में जब जनता यह कहती है कि हमारा बिल अत्यधिक है कृपया इसमें संशोधन करें तो असिस्टेंट इंजीनियर श्रीवास्तव यह कहकर लौटा देते हैं कि अब इसी प्रकार के बिल आएंगे ऐसा शासन का आदेश है। में सांसद के पी यादव वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार से यह पूछना चाहता हूं क्या उन्होंने जनता को लूटने की व परेशान करने की खुली छूट दे रखी है जनता तिल तिल कर कर बिजली के अभाव में बड़े-बड़े बिलों के कारण त्राहि-त्राहि कर रही है सांसद के पी यादव ना तो क्षेत्र का विकास ही कर रहे हैं और ना ही जनता की समस्याओं को सुनने की उन्हें फुर्सत है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से यह अनुरोध करेंगे कि वह ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें जिससे जनता को राहत मिल सके हमने जनता से जब सांसद के बारे में जानना चाहा तो शिवपुरी की जनता अपने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को याद करती हुई देखी गई कम से कम पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र में आते तो थे इस सांसद की तो हमने शक्ल भी नहीं देखी है।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
Ads go here
Jackpot City Casino Site - Live Slots, Blackjack, Roulette
ReplyDeleteJackpot City Casino is a new casino, one of the best online slots luckyclub and live dealer gaming sites you can play and enjoy in your own home!