शिवपुरी हलचल ।
शराब की दुकानें खुल कर तैयार हैं शराब पर भीड़ देखी जा सकती है किंतु शराब की अपेक्षा मेडिकल स्टोरों की संख्या गिनती की है इसके अलावा प्राइवेट प्रैक्टिशनर धड़ल्ले से भीड़ इकट्ठी करके जनता को प्राइमरी स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के अलावा और किसी मरीज की ओर ध्यान देना की फुर्सत नहीं है इसी का फायदा उठाकर प्राइवेट बड़े-बड़े अस्पताल प्राइवेट चिकित्सक जनता को मनमाने तरीके से आर्थिक रूप से लूट रहे हैं । इसी प्रकार नगर पालिका शिवपुर ने वार्डों में खाद्यान्न का वितरण करवाया । खाद्यान्न वितरण में अपने चहेते लोगों को खाद्यान्न दिया गया इससे कई गरीब वंचित रह गए इस आशय की उन्होंने कई बार प्रशासन को गुहार लगाई किंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं ।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
Ads go here
Comments