टिक टोक एप के मालिक Zhang Yiming ने टिक टोक यूज़र्स का उड़ाया मजाक ।
आजकल भारत में टिक टोक यूजर्स की संख्या दिन दुगनी रात चौगनी बढ़ती ही जा रही है । ये एक ऐसा एप है जिसे चीन की कंपनी ने बनाया किन्तु लांच चीन से बहार ही किया । शायद चाइनीज लोग इस बात से अवगत थे की टिक टोक एक नशे की तरह फैलेगा और लाखो लोगो को प्रभाभित करेगा । अमेरिका व् दुनिया के अनेक देशो ने इस एप को बेन कर रखा है ।
लेकिन अभी कुछ दिनों से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद हर भारतीय अपने आत्मसम्मान की रक्षा हेतु अपने मोबाइल से इस टिक टोक एप को निकाल फेकेगा । चीनी टिक टोक एप के मालिक Zhang Yiming ने बयान दिया है की उन्होंने टिक टोक एप सिर्फ बेरोजगार व् निक्कम्मे लोगो के लिए बनाया था और फिर हस्ते हुए कहा की वे हैरान है की भारत मैं इस तरह के लोग सबसे ज्यादा है ।
टिक टोक के मालिक का यह बयान न सिर्फ हर भारतीय के आत्मसम्मान को आघात करता है बल्कि हमें यह भी सन्देश देता है की हम सभी को मिलकर इस एप का खंडन करना चाहिए और टिक टोक के मालिक की बात का जवाब देते हुए ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए ।
प्रधान संपादक करुणेश शर्मा
Ads go here
Comments