कोरोना के प्रकोप के बीच अपने कर्मचारियों का वेतन न काट कर कम्पनियो ने भी निभाया सर्कार का साथ ।
देश भर में जहा एक ओर सम्पूर्ण लॉक डाउन हुआ पड़ा है वही हम देशवासी पूरे जस्बे के साथ एक जुट हो कोरोना संक्रमण का डट कर सामना कर रहे है ऐसे में भारत सरकार का भी भारत के वीर नौजवानो बुजुर्गो और बच्चो के स्वास्थ्य पर पूरा पूरा सहयोग देखने को मिल रहा है।
सरकार की देख रेख मे बुनी इस सम्पूर्ण लॉक डाउन जो कोरोना के संक्रमण को अपनी ओर से देशव्यापी स्तर पर थामी दिखाए दे रही है वही कुछ ऐसी नीतियाँ और रणनीतियाँ रोज़ाना बुनी जा रही है जो देश और देशवासिओ की सुलभता की दृष्टि से जो की काफी सराहनीय है।
दिल्ली, नॉएडा और गुडगाँव जैसी जगहों पर लॉक डाउन की वजह से कई नामी प्राइवेट कंपनीज़ को भी सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है हालांकि इसमे काफी आर्थिक रूप से तंगी का दौर भविष्य में देखने को मिलेगा वहीं कामकाजी लोगो को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अनुरोध पर मासिक आए परिस्थिति को देखती हुए दे दी जाए ऐसा प्रवधान भी किया है !
लॉक डाउन जैसी स्तिथि के अंतर्गत रोज़गार का शय ना हो जांय इस्सलिये कामकाजी लोगो के लिए एक राहत से भरा कदम उठाया है जिसमे की सरकार ने इस विषम परिस्थिति में कामकाजियो की मासिक आय न कटे इसकी प्राइवेट कंपनियो से अपील की है तो वही दूसरी और जो लोग बीते एक महीने से बिरोज़गार घर पर बैठे हुए है तो ऐसे एपफओ अकाउंट धारको को अपनी और अपने परिवार का भरण पोशन करने के लिए एक सुनिश्चित राशि निकलवा सके इस पर सरकार ने काफी मदद पूर्ण कदम उठाया है यानी अब सेवा निवृत् कर्मचारी अपनी एपफ खाते में से बिना संकोच के एक सुनिश्चित राशि निकलवा सकते है।
इसकी अलावा अब सभी सरकारी बैंक सुबह १० बाजी से लेकर दोपहर २ बाजी तक खुला करैंगी जिस्मी खाता धारक खुद से पैसे जमा और निकलवा सकता है साथ ही चेक जमा करवा सकता है हलाकि कोरोना संक्रमण की भावी स्तिथि को ध्यान में रखते हुए बेंको में ज़्यादा न तो स्टाफ कर्मचारी आएगा न ही अभी बैंक अपना पूरा समय खता धारको के लिए मौजूद रह पायेंगे ।
उपरोक्त तीन अति महत्वपूर्ण जानकारी के अलावा भारत सरकार द्वारा अन्य लाभ पूर्ण कार्यो को हम देशवासीयो तक पहुँचते रहेंगे ।
इसी मंगल कामना के साथ आप सभी देशवासिओ के धैर्य को नमन और निवेदन के जब तक लॉक डाउन की स्तिथि भारत में बानी हुई है ये हम सबको सुरक्षा कवच में बंधे रखने की भारत सरकार की मुहीम है जिसका हम सभी देशवासियो को तन और मन से पालन करना है । ।
कमल शर्मा
Ads go here
Comments