इस कोरोना से डरो ना बस हिम्मत से मुक़ाबला करो ना ।
आज सम्पूर्ण भारत कोरोना नामक संक्रमण से जी तोड़ और अपने अथक प्रयासों के बल पर लड़ रहा है बात यदि आती है अन्य देशो की तो दुर्भाग्य वश उनकी स्तिथि भारत से कही ज़्यादा भयावक दिखाई पड़ती है। रोज़ाना नागरिको की मृत्यु दर का आंकड़ा तो अविश्वसनीय रूप से मिंट दर मिंट बढ़ता जा रहा है । वही दूसरी ओर कई अनुस्ठान और धार्मिक पूजा से इस संक्रमण को दूर करने में कार्यरत है। डॉक्टकर्स और बड़ी से बड़ी विश्वव्यापी मेडिकल रिसर्च के माध्यम से इस कोरोना नामक संक्रमण को मात देंय ऐसे अविष्कारों में लगी हुई है । हम मानते है की अभी तक इस मृतियुदायनी महामारी का कोई सुनिश्चित और सफल इलाज अभी तक नहीं ढूंढा जा सका है परन्तु विश्वव्यापी स्तर पर आज भी खोजने की प्रक्रिया जारी है ।
जहा देश दुनिया कोरोना महामारी से आय दिन लड़ रही है वही दूसरी और देश भर की सरकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है हर कोई अपनी कमर कस कर आगे बढ़ता दिखआयी पड़ता है ।आर्थिक रूप से इस कोरोना महामारी ने सम्पूर्ण विश्व के देशो को पंगु बना दिया है कुलमिलाकर चारो ओर इस कोरोना जो वैश्विक स्तर पर एक महामारी घोषित कर दी गई है न जाने कब तक अपना केहर बरसाएगी ।
हाल ही के आंकड़ों की ओर देखते ही मन देहल सा जाता है की एक न दिखाई देंने वाला वायरस और भविष्य में मनी मासूमो को अपना ग्रास बनाएगा । हालाँकि विश्वव्यापी स्तर पर बोहोत कुछ सकरात्मक क्रियाप्रणाली देख सकती है इस महामारी से बचने के लिए परन्तु हम को स्वतः अपना अलग से विशेष रूप से ध्यान रखनी की अति आवश्यकता है । जितना धैर्य हम सभी ने एक जुट होकर इस कोरोना महामारी के खिलाफ दिखलाया है यदि भविष्य में भी इसी तरह से नियमो का पालन करते रही तो वो दिन दूर नहीं जब हम अवश्य ही इस दानव रुपी कोरोना महामारी को परास्त कर अपनी विजय पताका लेहरायेगी । बस सरकार का सहयोग कर के और सरकार का सहयोग पाकर निश्चय ही हम इस कोरोना महामारी को भगा देंगे बस अभी जरुरत है कड़ी अनुशासन की सरकार क प्रति सद्भावना की खुद की और से साफ़ सफाई की और अंतिम पर अति महत्वपूर्ण सतत जागरूकता की ।
कमल शर्मा
Ads go here
Comments